बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा 14 अप्रैल को


जहानाबाद
जहानाबाद जिले में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के आयोजन को लेकर आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रंजना कुमारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास शिविर से संबंधित आवश्यक कार्य योजना से सबको अवगत कराया।उन्होंने बताया कि–
इस विशेष शिविर का उद्देश्य वंचित समुदायों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं को “एक ही स्थान पर, एक ही दिन में” उपलब्ध कराना है, जिससे लाभार्थियों को अनावश्यक भाग-दौड़ से मुक्ति मिले और वे सशक्त हो सकें।
इस शिविर में विभिन्न विभागों की 20 से अधिक योजनाओं के लिए आवेदन, स्वीकृति व वितरण की सुविधा होगी।
सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं। शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मियों को कार्य का पूर्व प्रशिक्षण दिया गया है।
शिविर स्थल पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं – जैसे पानी, टेंट, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है।
प्रत्येक लाभार्थी को योजना संबंधी पर्चे उपलब्ध कराए जाएंगे।
5. पारदर्शिता एवं निगरानी:
सभी स्टॉलों पर उपस्थिति रजिस्टर, योजना वार आवेदन रजिस्टर एवं लाभ वितरण रजिस्टर संधारित किए जाएंगे।
जिला स्तरीय अधिकारी शिविर का निरीक्षण कर नियमित मूल्यांकन करेंगे
मीडिया प्रतिनिधियों को शिविर स्थल पर आमंत्रित किया जाएगा, जिससे शिविर की पारदर्शिता बनी रहे
लक्ष्य और अपेक्षित परिणाम:
इस पहल का उद्देश्य लक्ष्य समुदाय तक योजनाओं की पहुँच को सरल बनाना, लाभार्थियों को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाना, प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ाना तथा वंचित तबकों का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।
आज की इस कार्यशाला में उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री बृजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनंजय त्रिपाठी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती वंदना कुमारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री शशांक कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण श्रीमती माला कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती पूनम कुमारी सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।