भाजपा 6 अप्रैल को मनाएगी स्थापना दिवस


जहानाबाद
आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस मनाने हेतु तैयारी बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक मनोज शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव ने किया।मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है सेल्फी लेना है और उन्हें सोशल मीडिया पर डालना है। स्थापना दिवस को भव्य तरीके से 6 अप्रैल अथवा 7 अप्रैल को प्रत्येक मतदान केंद्र मनाना है । एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक, वक्फ संशोधन विधेयक, एक राष्ट्र एक सब्सक्रिप्शन, आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लख रुपए करने से करदाताओं को राहत जैसे कई निर्णय राजनीतिक और सामाजिक विमर्श की गतिशीलता को बदलने की क्षमता रखते हैं।
हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली में एनडीए के निर्णायक जितने पुन: स्थापित कर दिया है कि भारतीय मतदाता नकारात्मक एवं भ्रम फैलानेवाले को स्वीकार नहीं करेगा। उत्तराखंड,हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव एवं बिहार में संपन्न हुए उपचुनाव में भाजपा एवं एनडीए की प्रचंड जीत ने साबित किया है कि लोगों की पहली प्राथमिकता विकास ही है। इसी अवधि में महाकुंभ का आदर्श आयोजन हुआ, जिसमे आम भारतीय जनमानस को एक सूत्र में पिरोया और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष भी पूरा हुआ।
6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर जिला कार्यालय में पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश के द्वारा स्थापना दिवस के लेकर प्रत्येक मंडल में दो-दो प्रभारी नियुक्त किया गया है।इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में जिला महामंत्री धीरज कुमार,दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक राम शुभग शर्मा, जिला प्रवक्ता रविशंकर चौहान जिला मंत्री मनोज पासवान,कृष्णकांत कुमार, विनोद शर्मा, जेपी केसरी, श्रीकांत शर्मा, अनीश अग्रवाल, रवि शेखर, सभी मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी के स्थापना दिवस के मंडल कार्यक्रम प्रभारी उपस्थित रहे।