बीते दिनों आई आंधी मे तार के पेड़ से दबकर युवक की हुई मौत,तीन दिनों के बाद युवक की मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस।


जहानाबाद
जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिलने की खबर से गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।शव मिलने की खबर पर पुलिस पहुंच,शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम म॑डई में उस वक्त खलबली मच गई,जब तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिलने की खबर गांव वालों की मिली। खबर प्राप्त होते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।शव की पहचान गांव के ही 28 वर्षीय युवक नीतीश कुमार के रूप में हुई। वही नीतीश के परिजनों में चित्कार मच गया।
वही मृतक के चाचा योगेश्वर यादव ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को आई आंधी तूफान के बाद नीतीश घर नहीं लौटा, फलस्वरूप उस दिन से ही खोजबीन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उस दिन आई आंधी तूफान से एक तार का पेड़ भी गिर गया था। वही से दुर्गंध आ रही थी कि लोगों को कुछ शक हुआ, ताड़ के पता को हटाया गया तो पैर दिखाई पड़ा। जिसे देखने भीड़ इकट्ठा हो गई, और ताड़ के पेड़ को हटाया गया तो, नीतीश का लाश पर नजर पड़ी। शव को देखते ही परिजनों में चित्कार मच गया, सभी को रो रो कर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना घोषी थाना को दिया गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जहानाबाद लाया। वही पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।