अंजुमन तरक्की ए उर्दू जहानाबाद के तत्वावधान में कराई जायेगी उर्दू अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादक की तैयारी


जहानाबाद 19 अप्रैल 2025
अंजुमन तरक्की ए उर्दू, जहानाबाद के तत्वावधान में उर्दू अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादक के पदों के लिए तैयारी कराई जायेगी। उक्त आशय की जानकारी अंजुमन तरक्की ए उर्दू, जहानाबाद के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने आज दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 18 अप्रैल 2025 से जारी है। रजिस्ट्रेशन 5 मई 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंजुमन के जिला कार्यालय, गरेड़ियाखण्ड से फार्म प्राप्त कर कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अंजुमन के द्वारा विगत सत्र में कराये गये कोचिंग में 28 अभ्यर्थियों में से 18 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी जबकि मुख्य परीक्षा में 11 उत्तीर्ण हुए साथ ही कोंसलिंग के बाद 7 अभ्यर्थी सफल हुए जिन्हें बिहार सरकार द्वारा 29 मार्च 2025 को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। आज सभी अभ्यर्थी जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत हैं और उर्दू के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है उनमें मो निशात अख्तर, तबस्सुम प्रवीन, फरहा नाज, फरह इफत, अंजुम अमीन, अर्शी प्रवीन और सबा प्रवीन के नाम शामिल हैं।
बताते चलें कि अंजुमन तरक्की ए उर्दू, जहानाबाद के तत्वावधान में ही स्पेशल उर्दू टी ई टी की तैयारी कराई गई थी जिसमें 432 अभ्यर्थी सफल हुए थे जो जिला के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत हैं। यह सभी कोचिंग प्रोफेसर गुलाम अस्दक के कुशल नेतृत्व में चलाया गया था। आज एकबार फिर प्रोफेसर गुलाम अस्दक ने उर्दू अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादक के पद के लिए तैयारी कराने का संकल्प लिया है।
उन्होंने उर्दू अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादक से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वैसे अभ्यर्थी जिनका इंटर/ मौलवी या समकक्ष वर्ग में 100 नंबर का उर्दू विषय रहा हो वह सहायक उर्दू अनुवादक के पद के लिए योग्य होंगे। जबकि उर्दू अनुवादक के लिए स्नातक / फाजिल या समकक्ष में 200 नंबरों का उर्दू विषय रहा हो वह इस पद के लिए योग्य माने जायेंगे। संतोष श्रीवास्तव ने जिला के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें और उर्दू अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादक बनने सपने को साकार करें।