अंबेडकर जयंती समारोह: जहानाबाद जदयू कार्यालय में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि


जहानाबाद, 14 अप्रैल 2025 — भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जहानाबाद स्थित जनता दल (यूनाइटेड) कार्यालय में एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का आरंभ संविधान की प्रस्तावना के पाठ के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और समानता के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। मंच पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, शिक्षा, समान अधिकार और आर्थिक सशक्तिकरण के विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जिला संगठन के विधान सभा प्रभारी डॉक्टर निरंजन अंबेडकर, संजय सिंह जदयू नेता जय प्रकाश चंद्रवंशी वरीय उपाध्यक्ष सुशील सिंहा,जदयू नेता इबरार अहमद,हरेराम शर्मा सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,प्रेम कुमार,अश्विनी शर्मा,अजीत कुमार,मुकुल पटेल,विनय विद्यार्थी,रविंद्र कुशवाहा ने भी अपने – अपने विचार रखे और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने कहा कि आज जब समाज में पुनः असमानता और भेदभाव की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे समय में अंबेडकर के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करना होगा जहाँ हर व्यक्ति को सम्मान, समान अवसर और न्याय मिले।इस कार्यक्रम जदयू नेता राजू पटेल, जितेश चंद्रवंशी,सुनिता कुमारी,रिंकी मालाकार,मनोज चंद्रवंशी,सुनील पांडेय, मुरारी यादव, मनोज चंद्रवंशी,अजय प्रजापति,अल्पसंख्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शकील अहमद,सिया देवी,राजू निषाद,मनोज पटेल,धनंजय दास,शंकर कुमार,भीमसेन,प्रवीण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।