अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत 5 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन



जहानाबाद
राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल, 2025) के अंतर्गत आज दिनांक 16 अप्रैल को सप्ताह के तीसरे दिन 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार के निर्देशानुसार जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमती प्रभा कुमारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
मैराथन दौड़ की शुरुआत जिला अग्निशमन कार्यालय, गांधी मैदान से की गई, जो घोसी मोड़ होते हुए मां दुर्गा फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप तक गई और पुनः जिला अग्निशमनालय पर समाप्त हुई। दौड़ में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
दौड़ के समापन पर पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग विजेता:
प्रथम स्थान: विपुल कुमार (गोपालपुर)
द्वितीय स्थान: गोलू राज (गांधी मैदान)
तृतीय स्थान: अमित कुमार (मखदुमपुर)
महिला वर्ग विजेता:
प्रथम स्थान: आकांक्षा कुमारी (गांधी मैदान)
द्वितीय स्थान: प्रीति कुमारी
तृतीय स्थान: अंजनी कुमारी (सिकरिया)
इसके अतिरिक्त 12 वर्षीय बालिका निधि कुमारी (गरिमापुर) द्वारा मैराथन में भाग लेने के उत्साह को देखते हुए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
अन्य गतिविधियाँ:
14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर की गई। इस दिन सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर फायर ऑडिट भी किया गया।
15 अप्रैल को सप्ताह के दूसरे दिन अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा योग सत्र आयोजित किया गया।
आगामी कार्यक्रम:
अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत 20 अप्रैल तक विभिन्न जागरूकता एवं सेवा मूलक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।