देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता: जहानाबाद में दवा विक्रेताओं ने निकाला कैंडल मार्च


जहानाबाद।
पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के विरोध में और शहीद परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट यूनियन, जहानाबाद के तत्वावधान में सोमवार को एक भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।यह कैंडल मार्च शहर के दरधा पुल से आरंभ होकर अरवल मोड़ तक निकाला गया। मार्च में शामिल सैकड़ों दवा विक्रेताओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ थामे आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।मार्च में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव राकेश कुमार, खुर्शीद आलम, शैलेन्द्र मोहन, शंभू कुमार, मोहन प्रसाद, चन्द्रशेखर प्रसाद,माज़ क़ादरी ,मो मुन्ना सहित जिले भर के सैकड़ों दवा विक्रेता सम्मिलित हुए।ईस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसके खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएँ हमें जागरूक बनाती हैं कि हम सब एक साथ खड़े होकर इस चुनौती का सामना करें। नीरज कुमार ने आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह भी मांग की कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए और देश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए। सभी उपस्थित दवा विक्रेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।कैंडल मार्च के माध्यम से दवा विक्रेताओं ने न सिर्फ अपने दुख और आक्रोश को व्यक्त किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि आतंकवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरा देश एकजुट होकर इसका मुकाबला करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!