आशीर्वाद समारोह 2025








*जहानाबाद अरवल जिले में साक्षरता आंदोलन के गांव-गांव पहुंचाने वाले समाजिक आंदोलन के से जूडे समाजिक सेवी गया निवासी डा टी एच खान के पुत्र शाहिद के शादी के अवसर पर आयोजित बहु-भात में शामिल हुआ ।*
*दिनांक 12 अपैल 2025 गया के कटारी हील स्थित शिरोमणी बैकेट होल में आयोजित समारोह में में वर -वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे 1995 से 1998 तक जहानाबाद के जिला पदाधिकारी रहे साक्षरता आंदोलन (ज्ञान -गुहार ) के जनक श्री अरूण कुमार सिंह । (वर्तमान में झारखंड सरकार से अपर मुख्य सचिव के पद से अवकाशप्राप्त )*
*इस वर -वधु समारोह मे इमामगंज के विधायिका श्रीमती दीपा मांझी ,हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ई देवेंद्र मांझी , गया के अपर समाहर्त्ता पारितोष कुमार ,शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी असगर आलम , डा हसन साहब, डा इरफान जी , जहानाबाद के शिक्षाविद डा एस के सुनील सहीत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे ।*
*(संतोष श्रीवास्तव)*