देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

आंधी-तूफान ने ली दो लोगों की जान, छह गंभीर रूप से जख्मी शहर में बिजली के तार व सड़क पर गिरे दर्जन भर पेड़


जहानाबाद
गुरुवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे अचानक आई तेज आंधी-तूफान ने जिले में के विभिन्न इलाकों में तबाही मचाई है। आंधी तूफान से जिले में अलग-अगल जगहों पर एक आठ वर्षीय बच्ची व एक किसान की मौत हो गई तो काको प्रखंड के मनियावां गांव में दीवाल गिरने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सदर प्रखंड के मखदुमपुर गांव में दीवाल गिरने से उषा देवी नामक एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे पीएमसीएच भेजा गया है। हवा के प्रचंड झोकों से कहीं बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए तो कई जगहों पर पेड़े बिजली के तारों पर गिरकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कई जगहों पर सड़कों पर लगे होर्डिंग व साइनबोर्ड हवा हो गए तो कई जगहों पर छप्पर पर कसे करकट हवा के साथ उड़कर दूर जा गिरे। हालांकि पूरे जिले में तेज आंधी का असर देखा गया लेकिन जहानाबाद शहर के अलावा पूर्वी इलाके के प्रखंडों में इसका कुछ ज्यादा असर रहा। आंधी के जमने के बाद हल्की बारिश भी हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया लेकिन इस दौरान कई घरों के छप्पर व करकट आंधी के साथ उड़ गए। जिला मुख्यालय के अलावा खासकर घोसी व काको इलाके में तेज आंधी ने ज्यादा तबाही मचाई है। कुछ देर के बाद हवा का वेग इतना प्रचंड हुआ था मानो उसके रास्ते में जो भी पेड़ आ रहे थे, सबको अपने साथ उड़ा कर ले जाना चाह रहा था। अचानक आई आफत से कल्पा थाना के कुंभवा-मखदुमपुर गांव में बिजली का पोल गिरने से खुशबू नामक एक आठ वर्षीय बच्ची दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार घोसी के मोहीनीद्दीपुर में बधार में एक चरवाहे की जान चली गई।
-शहर में विभिन्न जगहों पर सड़क व बिजली तारों पर गिरे दस पेड़ :
शहर में कई जगहों पर पेड़ों के बिजली के संचरण तार पर गिरने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। शहर में पलन जी मॉल के समीप व महिला थाना के पास पेड़ बिजली के तार पर जा गिरे, जिससे बिजली तारों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप मुख्य सड़क पर कई पेड़ गिर गए, जिससे मुख्य सड़क पर भी आवागमन लगभग घंटे भर के लिए बाधित हो गया। हालांकि अब अधिकांश बड़े वाहन बाइपास से निकल जाते हैं, इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं हुई। इसी प्रकार नगर थाना के सामने कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क पर भी कई पेड़े आैंधे मुंह धड़ाम हो गए, जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी कई बाइक भी आकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा हॉस्पीटल मोड़, बतीस भवंरिया के पास भी कई पेड़ आंधी में जमीन पर जा गिरे। आंधी-तूफान से जिले कई इलाकों में बिजली संचरण व वितरण व्यवस्था घंटों तक ठप हो गई, जिससे देर रात तक शहर से गांव-गांव अंधेरे का साम्राज्य कायम हो गया। बिजली तारों पर पेड़ गिरने व पोल व ट्रांसफार्मर के जमीन पर धाराशायी होने से कई जगहों पर गंभीर फॉल्ट आ गया है। हालांकि विभाग की टीम हर जगह बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए देर रात तक प्रयासरत थी।
-काको में कहीं सड़क पर गिरा ट्रांसफार्मर, तो कहीं तार सहित बिजली के पोल :
काको प्रखंड के कई इलाकों में प्रचंड आंधी ने खासी तबाही मचाई है। प्रखंड मुख्यालय के पास पहलबीघा में सड़क किनारे मजबूती से खड़ा एक ट्रांसफार्मर हवा की तूफानी झोंकों के आगे नतमस्तक होकर मुख्य सड़क पर धड़ाम हो गया। इससे उक्त सड़क पर आवागमन घंटों ठप हो गया। उतरसेरथू पंचायत के लटनपटी गांव में ग्यारह हजार केवीए का तार पोल सहित जमीन पर गिर गया। भेलावर के पास मुख्य सड़क पर एक बड़ा पेड़ धाराशायी हो गया। काको बाजार में पुरानी थाना के पास एक मकान की छत से आंधी के साथ हवाई सफर पर निकला करकट एक कार पर जा गिरा, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया। इधर एनएच 110 पर सुखदेव बिगहा के समीप एक बड़ा पेड़ तैंतीस हजार के संचरण लाइन पर गिर गया, जिससे बिजली आपूर्ति के साथ एनएच पर आवागमन घंटों प्रभावित रहा। हाजीपुर गांव में जल मिनार पर एक ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे क्षतिग्रस्त हो गया। घटकन के रास्ते में भी कई पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया।
-घोसी व मोदनगंज में भी कई जगह तबाही का मंजर :
जिले के घोसी, मोदनगंज व हुलासगंज प्रखंड में भी आंधी-तूफान के बाद कई जगह तबाही के मंजर दिखा। घोसी के मोहीनीद्दीनपुर के बधार में प्रचंड आंधी व हल्की पानी के बीच एक गेहूं की कटनी को बधार गया गुड्‌डू चौधरी नामक एक किसान आफत में घिर गया और अचानक गिरे ठनका से उसकी मौत हो गई। इधर मोदनगंज प्रखंड के गंधार-मठ गांव में दीवाल गिरने से दबकर एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इमरजेंसी में पटना भेजा गया है। इधर घोसी ब्लॉक परिसर में कई पेड़ हवा की तेज झकाेरों को बर्दाश्त नहीं कर सके और फिर जमीन पर गिर गए। परिसर स्थित मंदिर के समीप भी एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर जमीन पर गिर गया। बैरामसराय में भी एक पेड़ उखड़कर मुख्य सड़क पर गिर गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ। घोसी बाजार में एक छत की दीवार पास में एक पाइप गोदाम पर गिर गई, जिससे गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया। घोसी नगर पंचायत कार्यालय के समीप भी एक पेड़ जमीन पर धाराशाई हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!