देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

आदर्श प्रखंड की परिकल्पना को लेकर हुलासगंज शिष्टमण्डल समिति की बैठक आयोजित।



स्वछता और जागरूकता समेत लिए गए कई निर्णय।

हुलासगंज। महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े प्रखंड शिष्टमण्डल के गणमान्य सदस्य  के द्वारा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक आदर्श संस्कृत कॉलेज में रखी गई थी जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य श्रीनिवास जी कर रहे थे। हर महीने आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। निर्णय को अमलीजामा पहनाने हेतु शिष्टमण्डल के गणमान्य सक्षम प्राधिकार से मिलेंगे। लिए गए निर्णय में बाजार समिति को गंदगी मुक्त करना और वहाँ पानी निकासी की व्यवस्था करना, हुलासगंज बाजार में शौचालय की व्यवस्था करना आदि शामिल रहा। शिष्टमण्डल समिति द्वारा शुक्रवार शाम चार बजे स्वछता जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। स्वछता रैली के माध्यम से लोगों को ‘स्वच्छ रहें-स्वस्थ रहें’ का सन्देश दिया जायेगा। गौरतलब है कि महापरिवर्तन आंदोलन एक गैर राजनीतिक सामाजिक चेतना जागृत करने का अभियान है जिसके प्रेरणाश्रोत बिहार में एसटीएफ पुलिस बल का गठन करने वाले वरिष्ठ आईपीएस विनय कुमार सिंह हैं। इनके द्वारा बिहार के बारह जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बिहार को उन्नत और विकसित राज्य का पुनरनिर्माण करना है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में एक शिष्टमण्डल समिति का गठन किया गया है जिसमें गैर राजनीतिक और अच्छे छवि को लोग शामिल हैं।  शिष्टमण्डल समिति की इस बैठक में प्रखंड के सभी गांव की सामूहिक समस्या के निदान पर भी चर्चा हुई। शिष्टमण्डल समिति के संयोजक रिटायर्ड शिक्षक नंदकिशोर कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी ग्रामीण फ़ोन अथवा व्हाट्सप्प के माध्यम से अपनी गांव की समस्या हमलोगों तक पहुंचाएं ताकि उसका निराकरण का प्रयास हो सके। वहीं प्रखंड कार्यकारिणी के संयोजक रौशन कुमार ने बताया कि ये एक अच्छी पहल है और इससे पूरे प्रखंड को जुड़ना चाहिए। ताकि हम सभी मिलकर अपने हुलासगंज को आदर्श प्रखंड के रूप में पहचान दिला सकें। आज की इस बैठक में रणधीर कुमार, वेंकटेश कुमार, सूरजपुर पंचायत के मुखिया पति मन्ना जी, मनोज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!