29वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गये श्याम नारायण सिंह


स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में जानेमाने स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात समाजसेवी श्याम नारायण सिंह की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्याम नारायण बाबू को याद करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार रजक ने कहा कि महान विभूति श्याम नारायण सिंह जी ने ही जहानाबाद के शैक्षणिक विकास की नींव रखी थी। श्याम नारायण सिंह दो महाविद्यालय एवं अनेक विद्यालयों के संस्थापक रहे हैं तथा आजादी के बाद उन्होंने दर्जनों संस्थाओं के संचालन में अपनी माहिती भूमिका निभाई थी। वह एक कर्मठ स्वतंत्रता सेनानी थे।
महाविद्यालय के वित्तेक्षक प्रो. (डॉ.) सुबोध कुमार झा ने कहा कि श्याम नारायण बाबू ने राष्ट्र की स्वतंत्रता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की एवं इसके लिए वह जेल भी गए थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी वे समाज के बीच रहकर आजीवन लोगों की सेवा करते रहे।
इस अवसर पर डॉ. अख्तर रोमानी, श्याम नारायण सिंह के पौत्र कनिष्क सिंह, एनपी सिंह, डॉ. बबलू कुमार, डॉ. कविंद्र भगत, डॉ .शशिधर गुप्ता, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. शोभा रानी, प्रो. कुमकुम कुमारी, प्रो. देवब्रत, राजीव नयन, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, नीलम कुमारी, रंजन कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार सिंह, गौरव कुमार सिन्हा, संटू कुमार, बीटू कुमार, सुमेश कुमार, भवभूति पाल, राजकुमार रजक, चंदन कुमार एवं आजाद कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।