देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
26 अपैल को आयोजित होने वाले राष्ट्रकवि दिनकर जी के पुण्य तिथि के कार्यक्रम को लेकर जहानाबाद विकास परिषद का बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
जहानाबाद विकास परिषद की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी 26 तारीख को स्थानीय अब्दुल बारी नगर भवन में होने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की पुण्यतिथि के आयोजन से संबंधित तैयारियों को लेकर चर्चा हुई, साथ ही अभी तक की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। जहानाबाद विकास परिषद के सचिव सह कार्यक्रम के संयोजक कुन्दन कुमार ने बताया कि 26 तारीख को होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर ली गई है, बल्कि इससे संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद (नवादा) होंगे। आज की बैठक में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल कुमार ठाकुर , जिला मंत्री ब्रजेश कुमार , राकेश कुमार हरिशंकर कुमार , राजेश कुमार आदि शामिल रहे।