व्यवहार न्यायलय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित।



जहानाबाद
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में माननीय न्यायाधीश श्री ब्रजेश कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रीमती आदिति कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी श्रीमती कुमारी डिम्पी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती शिल्पी आनंद सहित अन्य महिला पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान जज द्वारा सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कि शुभकामना देते हुए कहा गया कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ एक प्राचीन संस्कृत श्लोक है. इसका मतलब है कि जहां स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रणजीत कुमार तथा अन्य न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे।