उ.मध्य विद्यालय रुकनपुरा में प्रभातफेरी सह बिहार दिवस समारोह का हुआ आयोजन


जहानाबाद
विभागीय आदेश के आलोक में उ.मध्य विद्यालय रुकनपुरा(मोदनगंज) के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी करने के उपरांत विद्यालय में भव्य तरीके से बिहार दिवस मनाया गया एवं छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली, निबंध लेखन, खेलकूद संबंधी कई प्रतियोगिता कराए गए, और उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं मैडल से पुरस्कृत काया गया। मौके पर संबंधित प्रधानाध्यापक राम सिहासन दास ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से देश के भविष्य छात्र-छात्राओं में पठन-पाठन एवं खेलकूद प्रतियोगिता की भावना बढ़ती है, और अभिभावकों को भी बच्चों के प्रति पढ़ने की लालसा का बढ़ावा मिलता है। समारोह में उपस्थित अभिभावकों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।और कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रधानाध्यापक राम सिहासन दास, शिक्षक अमिताभ कुमार, सहेंद्र रजक, रीना कुमारी,सचिव हेमंती देवी समेत समस्त विद्यालय परिवार।