तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी/प्रतियोगिता कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारम्भ।


जहानाबाद
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जहानाबाद के द्वारा दिनांक 05 मार्च 2025 से 07 मार्च 2025 तक संयुक्त कृषि भवन परिसर काको रोड, जहानाबाद में तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी/प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 05.03.2025 को इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला पदाधिकारी जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह कार्यक्रम कृषकों के बीच कृषक हितकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं प्रचार-प्रसार में सहायक है तथा उद्यान प्रदर्शनी/ प्रतियोगिता किसानों का उत्साहवर्द्धन एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। जिले के किसानों को इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए।
मौके पर वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र गंधार- डॉ. मुनेश्वर प्रसाद, वैज्ञानिक- ई. जितेंद्र कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा- राकेश कुमार, सहायक निदेशक उद्यान- रूपेश कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण- सुधीर कुमार, पौधा संरक्षण निरीक्षक- अनिल कुमार गौरव, सहायक निदेशक रसायन- श्वेता प्रिया, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र- इंदू सिन्हा, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण- राम लखन ठाकुर, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण- मो. जावेद आलम, इफको के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा अपने-अपने विभागों/संभागों के द्वारा कृषक हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मंच का संचालन किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। इसके अलावा मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार के साथ किसानों में महेश भगत, उमेश प्रसाद, लक्ष्मी देवी, मोहित कुमार, मंटू कुमार, संजु वर्मा, सावित्री देवी, पुनम देवी, इंदु कुमारी, गुड्डू कुमार आदि सहित सैकड़ों कृषक मौजूद थे।