सुबोध कु0बने राधा स्वामी संगठन जहानाबाद के प्रभारी,धनंजय कु0 बने ज़ोनल प्रभारी।।।


*बैठक कर सभी प्रभारियों को दिया गया दिशा निर्देश*
राधास्वामी संगठन जहानाबाद द्दारा 9 वर्षों से लगातार लोगों की सेवा की जा रही है,सेवा से खुश होकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्दारा जहानाबाद के जिला प्रभारी रहे धनंजय कुमार को ज़ोनल प्रभारी बनाया गया एव सुबोध कुमार को जहानाबाद का जिला प्रभारी बनाया गया है।।
धनंजय कु0 एव सुबोध कुमार ने एक दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया गया व बधाई दी गयी।।तत्पश्चात एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रखंड पंचायत के महिला पुरुष प्रतिनिधि शामिल हुये।।इस अवसर पर ज़ोनल प्रभारी व जिला प्रभारी द्दारा राधास्वामी संगठन के सभी प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए गए,और ऊर्जा से काम करने की बात कही गयी।।इस अवसर पर ज़ोनल प्रभारी धनंजय कु0 व जिला प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि हमलोग लगातार 9,10 वर्षों से जनता की सेवा कर रहें हैं हमलोगों ने जितनी मेहनत की उसका फल मिला कि हमलोगों को प्रमोशन मिला अब आपसबों की बारी है कि आप भी अपनी मेहनत दिखाएं तो निश्चित तौर पर आपलोगों की भी तरक़्क़ी होगी क्योंकि राधास्वामी संगठन द्दारा शादी व्याह टेंट शामियाना,मोटरसाइकिल,कार,सम्मान,उपहार सहित कई योजनाएं धरातल पर काम कर रही है,अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं और कामयाबी पाए,वही इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया।।।।