सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में “एक राष्ट्र एक चुनाव” पर हुआ चर्चा कार्यक्रम।


जहानाबाद,शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के युवा आईकॉन आभाष कुमार ने की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर श्री सुबोध झा जी ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश में विकास कार्य बाधित होते हैं और भारी आर्थिक खर्च आता है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं, तो इससे प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चलेगा और देश में विकास कार्य तेजी से होंगे।
आभाष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव देश को राजनीतिक स्थिरता देने और सुचारू शासन व्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जनता को भी बार-बार चुनाव की असुविधा से मुक्ति मिलेगी।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने सुझाव व्यक्त किए और हस्ताक्षर अभियान चलाकर इसका समर्थन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक ब्रजेश कुमार, सुरजीत कुमार, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अमर कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी नमो ऐप दीपक कुमार चंद्रवंशी एवं अंकित गुप्ता सहित कई शिक्षाविद् एवं कर्मचारी उपस्थित थे।