स्टारमेकर फिजिक्स क्लासेस में स्कॉलरशिप एंड अवार्ड टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरुष्कृत


*शिक्षाविद ललित शंकर द्वारा बच्चों को किया गया पुरुष्कृत*
कम उम्र में ही छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार सम्मान मिलना शुरू हो जाता है तो उनका हौसला काफी बढ़ जाता है और वह आगे चलकर जीवन में अलग मुकाम बनाते हैं और कुछ ऐसा ही दिख रहा था जहानाबाद में कृष्ण महिला कॉलेज के पीछे अवस्थित स्टारमेकर फिजिक्स क्लासेस में
जहां स्कॉलरशिप एंड अवार्ड टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 30 बच्चों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद ललित शंकर उपस्थित थे और उनके हाथों तमाम बच्चों को पुरस्कार दिए गए जिसमें फर्स्ट प्राइज 5000 का चेक सोनाली रंजन को दिया गया सेकंड प्राइस सीलिंग फैन अंजली कुमारी को दिया गया एवं थर्ड प्राइस टेबल फैन आदित्य कुमार को दिया गया एवं अन्य बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया बच्चे पुरस्कार पाकर काफी खुश एवं गौरवान्वित दिख रहे थे इस अवसर पर डायरेक्टर संदीप कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि शिक्षाविद ललित शंकर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ललित शंकर ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह मेहनत करते रहें और जीवन में आगे बढ़े साथ ही साथ डायरेक्टर संदीप कश्यप की प्रशंसा कर कहा कि ऐसे शिक्षक आपको मिले हैं इनसे लाभ उठाइए और सफलता के उस मुकाम को पाइये जिसके लिए आपने सपने देखें हैं।।
वही इस अवसर पर डायरेक्टर संदीप कश्यप ने कहा कि संस्थान द्वारा हमेशा बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है ताकि इन बच्चों का हौसला बढ़ता रहे और यह बच्चे अपने दम पर देश और दुनिया में अपना एक मुकाम बना सके एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन कर सके
माहौल काफी खुशनुमा था सभी बच्चे पुरस्कार पाकर गौरव का एहसास कर रहे थे।।।