देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

सूर्या वर्चस स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में बच्चों ने खूबसूरत प्रस्तुतियों से बांधा समा



जहानाबाद
      जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने कहा कि स्कूली शिक्षा बच्चों के कॅरिअर का सबसे अहम पड़ाव होता है। वे एसपी अरविंद प्रताप सिंह के साथ सोमवार को काको प्रखंड के मनियावां के समीप संचालित सूर्या वर्चस स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में अपना उद्गार व्यक्त कर रही थीं। डीएम ने कहा कि आज के युग में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर पर चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी, सभी शैक्षणिक संस्थानों को हर हाल में ध्यान देना ही होगा। उन्होने कहा कि जिले में पहली बार कोई आईआईटियन व बौद्धिक रूप से समृद्ध व्यक्ति किसी स्कूल का संचालन कर रहा है, यह वास्तव में जिले के बच्चों के लिए एक बड़ा अवसर है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने भी संस्था के संचालक व आईआईटी खड़गपुर से पास आउट एक बौद्धिक रूप से समृद्ध व्यक्ति के द्वारा स्कूल का संचालन प्रशंसनीय है। बेहतरीन शिक्षा प्रणाली से इलाके के बच्चों को काफी लाभ होगा। एसपी ने कहा कि बड़े पदों का त्याग कर समाज को शिक्षित करने का संकल्प सराहनीय है। इसके पूर्व हुलासगंज आध्यात्मिक संस्थान के प्रमुख व विद्वान संत स्वामी हरेरामाचार्य जी ने वार्षिकोत्सव का विधानपूर्वक वैदिक मंत्रों के साथ शुभारंभ कर संस्था के बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल में समा बांध दिया। स्कूली बच्चों की खूबसूरत प्रस्तुतियों पर मौके पर उपस्थित हजारों दर्शकों ने उनका तालियां बजाकर खूब उत्साहवर्द्धन किया। डीएम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण व बेहतर शिक्षा से समाज की दशा व दिशा बदली जा सकती है। अगर योग्य व सक्षम लोग इस तरह की स्तरीय स्कूल जिले में खोलेंगे तो इसका सीधा लाभ यहां के प्रतिभाशाली बच्चों को मिलेगा। मौके पर संस्था की को-डायरेक्टर आरती शर्मा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार सिंह ,रेडक्रास के उपाध्यक्ष इबरार अहमद, यू नेता  टून्ना शर्मा ,जद यू नेता पूर्व काको प्रखंड प्रमुख जीतेश कुमार,पूर्व मुखिया जद यू नेता अवधेश शर्मा  सहित जिले के विभिन्न सामाजिक उपकरणों के कई प्रमुख लोगों के साथ बच्चों के सैकड़ों अभिावक भी समारोह में मौजूद थे।
मौके पर आयोजित समारोह को संबाेधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर मनीष कुमार ने स्कूल की विशिष्ट विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारियां देते हुए संस्था के उद्येश्य व तात्पर्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। गौरतलब हो कि मनीष कुमार आईआईटी खड़गपुर से पास आउट होने के बाद यूपीएससी के द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा में ऑल इंडिया में टॉप रैंकिंग हासिल करने के बाद रेलवे में बड़े अधिकारी के रूप में काम करने के बाद अब समाज की भावी पीढ़ी को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। उन्होने स्कूल में राष्ट्रीय स्तर के कई विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम को शिक्षण में लगाया गया है। उन्होने बताया कि उनके आईआईटीएन कई प्रसिद्ध दोस्त हैं, जिन्होने स्कूल के बच्चों को ऑनलाईन वर्ल्ड क्लास अत्याधुनिक साईंस क्लास की सेवा देने के लिए तैयार हैं। दिलाया है। स्कूल में आधुनिक व नवीन तकनीक की सुविधा बहाल की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!