देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
सदन में गूंजा जहानाबाद के सड़को का मामला: डॉ प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी


जहानाबाद
बिहार विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद कु० चंद्रवंशी ने सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से जहानाबाद के मई होल्ट से पिंजौर तक जर्जर सड़क का मामला तथा अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से काको प्रखण्ड के असियावां से कानचक मोड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त का मामला सदन में उठाया, जिस का उत्तर मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग अशोक चौधरी ने दिया कि मई हॉल्ट से पिंजौर तक पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर है। इस पथ की मरम्मति हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सर्वे कराकर स्वीकृति हेतु कार्रवाई की जाएगी।