सामाजिक सद्भाव और समरसता बनाने की अपील _ प्रोफेसर चंद्रप्रकाश यादव


जहानाबाद
देवताओं की नगरी मीरा बिगहा में बीते दिनों डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच कहा सुनी हो गई।। बात कुछ ज्यादा नहीं बढ़ जाए , इसके मद्देनजर स्व. डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव के छोटे सुपुत्र और जहानाबाद के जाने माने शिक्षाविद् एवं राजद नेता प्रोफेसर चंद्रप्रकाश यादव अपने गांव मीरा बिगहा पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से मुलाकात की और उनसे किसी भी स्थिति में शांति और सौहार्द बरकरार रखने की अपील की। इस बाबत उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष के लोगों ने उन्हें अपनी अपनी दिक्कतों से अवगत कराया और भविष्य में आगे कोई भी ऐसी अप्रिय वारदात नहीं होगी उसके लिए उन्हें आश्वस्त किया।
इस दौरान प्रोफेसर यादव ने कहा कि दोनों ही पक्षों के लोग गांव का माहौल न बिगड़े इसके लिए बेहद संजीदा हैं और आपस में मिल जुलकर तमाम शिकवा शिकायत को दूर करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि मीरा बिगहा गांव देवताओं की नगरी के नाम से पूरे सूबे में विख्यात है, और वहां ऐसे दुर्भावनापूर्ण वातावरण की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। बहरहाल, गांव में शांति, सद्भाव और समरसता कायम रहे ऐसी अपील उन्होंने मीरा बिगहा के तमाम जन मानस से की।