साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 1096 मामले ,4 करोड़ 94 लाख 86547 रुपया तय की गई समझौता राशि


जहानाबाद
जहानाबाद न्याय मंडल में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1146 मामले का निपटारा किया गयाl जिसमें 4 करोड़ 94 लाख 86547 समझौता राशि तय की गई l उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने दी lउन्होंने बताया कि जहानाबाद न्याय मंडल में मामले के निपटारे के लिए कुल तेरह न्यायपीठ का गठन किया गया थाl जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए कुल 8 न्याय पीठ फीट का गठन किया गया था l जबकि अरवल व्यवहार न्यायालय में मामलों के निपटारे के लिए पांच न्यायपीठ का गठन किया गया थाl उन्होंने बताया कि मुकदमे से पूर्व कुल 849 लंबित मामलों का निपटारा किया गयाl जिसमें 4 करोड़ 94 लाख 17 हजार 47 रुपए समझौता राशि तय की गईl राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से जुड़े 842 मामले का निपटारा किया गया जिसमें चार करोड़ 94 लाख 6079 समझौता राशि तय की गई l ज़बकि बीएसएनल से जुड़े सात मामलों का निपटारा किया गया जिसमें समझौता राशि 10968 रुपए तय की गईl बताते चले की राष्ट्रीय लोक अदालत में 247 आपराधिक मामले का निपटारा किया गयाl जिसमें 69500 समझौता राशि तय की गई l इस अवसर पर प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज ब्रजेश कुमार ने व्यवहार न्यायालय स्थित सभी न्यायपीठ का निरीक्षण किया साथ ही पक्षकारों को सहूलियत प्रदान करने का निर्देश भी दियाl इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में पीठासीन पदाधिकारी राजेश पांडे कुमार कौशल किशोर विशाल कुमार श्री कौशलेंद्र कुमार शुक्ला अदिति कुमारी कुमारी डिंपी आलोक कुमार रंजीत कुमार सभी न्यायिक पदाधिकारी रामानुज पासवान रीता कुमारी सक्सेना सुजीत कुमार संजय कुमार सिंह शाहिद अख्तर बालेश्वर राम ज्ञान प्रकाश पारखी राम इकबाल कुमार राय पैनल अधिवक्ता ने न्यायिक कार्य में सहयोग कियाl वही अरवल व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी रवि रंजन मिश्र मनीष कुमार पांडे विभूति भूषण ईश्वर चंद्र अकेला उर्मिला आर्य सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं डॉ राजेश चंद्र विनोद कुमार रामेश्वर दास रामजन्नम सिंह नंदकिशोर शर्मा पैनल अधिवक्ता ने न्यायीक कार्य में सहयोग कियाl इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय कर्मी पराविधिक स्वयंसेवक एवं काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित थे l