सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए किया जा रहा है मैराथन दौड़* *एक दौड़, जहानाबाद के प्रगति की ओर “


जहानाबाद
बिहार राज्य के 113वीं वर्षगांठ पर जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की कड़ी में दिनांक 21 मार्च को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक, यातायात,जहानाबाद द्वारा बताया गया कि यह मैराथन दौड़ क़नौदी आरओबी) से गांधी मैदान तक ( क़नौदी , काको मोड़, उन्टा मोड़, अरवल मोड़,अस्पताल मोड़, बत्तीस भंवरिया, अंबेडकर चौक, गांधी मैदान) । इस मैराथन की दूरी 05 किलोमीटर निर्धारित है। इस मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले दोनों वर्ग पुरुष तथा महिला प्रतिभागियों में से प्रथम तीन तीन विजेताओं को ट्रॉफी के साथ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाना है। भाग लेने वाली प्रतिभागियों में से प्रथम से 25 में स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस मैराथन में 16 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी पुरुष एवं महिला प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
सभी जिले वासियों से अपील है कि इस कारवां में शामिल होकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।
दिनांक 21 मार्च 2025 को प्रातः 7 बजे कन्नौदी मोड से गांधी मैदान तक,
*जहानाबाद की प्रगति में हाथ बटाए,
उन्नत एवं विकसित बिहार बनाए*