सड़क दुर्घटना में घायल युवकों की मदद कर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पेश की मानवता की मिसाल


जहानाबाद
जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसडिहरा के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय लोजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना से गया किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, जब उनकी नजर सड़क किनारे घायलों पर पड़ी।
मंत्री ने रुकवाई गाड़ी, घायलों को भेजवाया अस्पताल
चिराग पासवान ने बिना देर किए तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। उनकी इस त्वरित प्रतिक्रिया से घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।
घायलों की पहचान:
शांतनु मिस्त्री (निवासी: गोलखपुर, जहानाबाद)
अखिलेश ठाकुर (निवासी: मांदे बिगहा, जहानाबाद)
चिराग पासवान की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उनके इस कार्य ने नेताओं की समाज के प्रति जिम्मेदारी का एक आदर्श उदाहरण पेश किया।
दोनों घायलों का जहानाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा है, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।