राधा स्वामी संगठन द्वारा कन्यादान उपहार योजना के तहत दिए गए बाइक बर्तन एवं वस्त्र


*जहानाबाद के विनोद चौधरी एवं अहियासा के अखिलेश साव को मिला लाभ*
बेटी की शादी में थोड़ी सी मदद भी बेटी के माता-पिता को राहत देने का काम करती है और राधा स्वामी संगठन द्वारा लगातार शहर गांव में जा जाकर लोगों को राहत देने का काम किया जा रहा है इस बार जहानाबाद के होरिलगंज निवासी विनोद चौधरी की पुत्री की शादी में एवं अहियासा पंचायत के अहियासा गांव के निवासी अखिलेश साव को राधा स्वामी संगठन द्वारा कन्यादान उपहार योजना के तहत बर्तन वस्त्र एवं 40 पर्सेंट लेस पर दो पहिया वाहन दिया गया माहौल काफी खुशनुमा था शादी के दिन ही राधा स्वामी संगठन के जोनल प्रभारी धनंजय कुमार जिला प्रभारी सुबोध कुमार शैलेश कुमार एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी द्वारा जहानाबाद कोर्ट एरिया होरीलगंज निवासी विनोद चौधरी एवं अहिआसा के अखिलेश साव को सुपुर्द किया गया।। उपहार योजना का लाभ प्रकार विनोद चौधरी व अखिलेश साव काफी खुश एवं प्रसन्न थे इस मौके पर राधा स्वामी संगठन के जोनल प्रभारी धनंजय कुमार व जिला प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा की राधा स्वामी संगठन लोगों के भले के लिए लोगों को राहत देने के लिए बहुत सारे काम करती है उसमें एक कन्यादान उपहार योजना है जिससे पुत्री के पिता को थोड़ी राहत मिलती है और यही मकसद है राधा स्वामी संगठन का कि लोगों को सुविधा मिले और राहत मिले।।।।