पटना को चमकाना है, पटना को स्वच्छ बनाना है


पटना। पटना शहर के हर कोने को चमकाना है और इसके लिए हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। पटना नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नीतू कुमारी नवगीत ने दरोगा प्रसाद राय पथ में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्वच्छता शहर की पहली पहचान है। बाहर से कोई भी व्यक्ति आता है तो वह शहर का आकलन स्वच्छता के आधार पर ही करता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में पटना की स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से हम सबको काम करना चाहिए और जरूर से जरूर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। पंच मंदिर और दूसरे जगह पर चलाया गया अभियान के दौरान ओम कपूर, सुभाष चन्द्र, राम लखन सिंह, पायल, पुष्कर मिश्रा, रोहित कुमार सिंह, चन्दन उगना, राजेश केशरी, ज्ञान राय, चंदन कुमार जैसे रंग कर्मियों ने हिस्सा लिया और स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। रंग कर्मी ओम कपूर ने सभी रंगकर्मियों से अनुरोध किया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपनी कला का प्रयोग करें।