प्रथम भूमिहार महिला समाज द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन


*महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर गीत गाकर एवं नृत्य से किया मंत्रमुग्ध*
होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें आपसी प्रेम तो बढ़ता ही है हर तरफ उल्लास का माहौल दिखता है और यही दिख रहा था जहानाबाद में पुराने नगर परिषद कार्यालय के सभागार में जहां प्रथम भूमिहार महिला समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था कार्यक्रम की अध्यक्षता रीमा कुमारी द्वारा किया गया इस मौके पर डॉ इंदु कश्यप सुनीता कुमारी गुंजन भारती साधना सिन्हा मधुराज कल्पना कश्यप शोभा शेखर स्मिता कुमारी प्रियंका कुमारी पूनम सिन्हा ज्योति मनी मंजू कुमारी पुष्पा कुमारी माला सिन्हा मधु शर्मा जया शर्मा सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी और होली का आनंद उठाया जा रहा था इस अवसर पर महिलाओं ने होली के एक से बढ़कर एक जीत गए और नृत्य कर पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया एवं एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी इस अवसर पर रीमा कुमारी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम महिलाएं हमेशा घरेलू या बाहरी कार्यों में व्यस्त रहते हैं और कुछ सेलिब्रेशन का मौका आता है तो हम लोग दिल से सेलिब्रेट कर रहे हैं खासकर होली का यह जो त्यौहार है हम चाहते हैं कि आपस में हम लोग का प्रेम और पड़े अगर जरा सा भी कहीं कोई कटुता है वह सब भी समाप्त हो जाए इसी उद्देश्य से प्रथम भूमिहार महिला समाज संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है माहौल काफी आनंददाई था महिलाएं झूम रही थी और होली के गीत गाकर माहौल को मंत्रमुग्ध कर रहीं थी।।