प्रसिद्ध शायर बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी रमेश कॅवल ने डीएम पटना को गजल संग्रह का 15 पुस्तकें प्रदान किया




पटना
ज़िला पदाधिकारी, पटना के पुस्तकालय के लिए डॉ चंद्रशेखर सिंह, भा.प्र. से. ज़िला पदाधिकारी,पटना से आज दिनांक 18 मार्च, 2025 को नवनिर्मित
समाहरणालय भवन में मिल कर बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी रमेश कॅवल ने अपनी 15 पुस्तकें भेंट करने का आनन्द प्राप्त किया |
ज़िला पदाधिकारी ने पुस्तकों के इस उपहार के लिए धन्यवाद दिया | इस अवसर पर ली गई कुछ तस्वीरें —सादर समर्पित
ग़ज़ल संग्रह :
1. शोहरत की धूप(हिंदी)
2. रंग-ए –हुनर (उर्दू)
3. स्पर्श की चांदनी
4. इतराती बलखाती ग़ज़लें
5. अमृत काल की आधुनिक ग़ज़लें
सम्पादित ग़ज़ल संग्रह :
6. अक़ीदत के फूल
7. 2020 की नुमाइंदा ग़ज़लें
8. 21 वीं सदी के 21 वें साल की बेहतरीन ग़ज़लें
9. एक रुक्नी अनूठी ग़ज़लें
10. अमृत महोत्सव की ग़ज़लें
11. क्या सुनाएँ हाले-दिल
12. आज फूलों में ताज़गी कम है
13. वंदन ! शुभ अभिवंदन !
14. लहू का सफ़र
15. 24 बह्रों में 2024 की दिलकश ग़ज़लें
कुल 15 किताबें