प्रशांत किशोर ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में उतारे उम्मीदवार, अध्यक्ष पद के लिए दिवेश दीनू और उपाध्यक्ष पद के लिए दानिश वसीम प्रत्याशी


प्रशांत किशोर ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में उतारे उम्मीदवार, अध्यक्ष पद के लिए दिवेश दीनू और उपाध्यक्ष पद के लिए दानिश वसीम प्रत्याशी
पटना, 19 मार्च: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पत्रकार वार्ता कर आगामी पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए जन सुराज के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दिवेश दीनू, उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद दानिश वसीम (रुहान), संयुक्त सचिव पद के लिए अनु कुमारी, महासचिव पद के लिए ऋतंभना रॉय और कोषाध्यक्ष पद के लिए बृजेश कुमार उम्मीदवार होंगे।
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने पटना विश्वविद्यालय की गिरती शैक्षणिक गुणवत्ता और बदहाल स्थिति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि 15-20 साल पहले पटना विश्वविद्यालय से छात्र सीधे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में चयनित होते थे, लेकिन आज इसका शैक्षणिक स्तर पूरी तरह चरमरा गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया। प्रशांत किशोर ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि इसे अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय बनाएंगे, लेकिन इसके विपरीत यहां की गरिमा को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो परियोजना और अन्य निर्माण कार्यों के नाम पर पटना विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग की पूरी इमारत गिरा दी गई, जो बिहार के लिए एक बड़ी क्षति है।
उन्होंने जदयू को छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार तक न मिलने को सरकार की शैक्षणिक नीति की विफलता का प्रमाण बताया और कहा कि जन सुराज का प्रयास होगा कि पटना विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को फिर से स्थापित किया जाए।