पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने जहानाबाद में रिलायंस जिओ मार्ट का किया उद्घाटन


जहानाबाद
जहानाबाद में जिसकी जबरदस्त मांग थी वह पूरा हुआ जी हां जहानाबाद एसबीआई के समीप रिलाएंस जिओ मार्ट का शुभारंभ हुआ पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा
द्दारा फीता काटकर रिलायंस जिओ मार्ट का उदघाटन किया गया
इस मौके पर जिओमार्ट के मुकेश आर सिंह प्रिंस कुमार सहित काफी संख्या में बुद्धिजीवी गणमान्य एवं आम लोग मौजूद थे इस मौके पर मुख्य अतिथि उद्घाटन करता पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा को जिओमार्ट की ओर से सम्मानित किया गया तत्पश्चात पूर्व सांसद द्वारा अन्य कई लोगों को इस मौके पर सम्मानित किया गया पूर्व सांसद ने घूम घूम कर जियो मार्ट का मुयायना किया और खुशी व्यक्त की वही इस मौके पर जिओमार्ट के मुकेश आर सिंह एवं जहानाबाद जिओमार्ट के प्रिंस कुमार द्वारा बताया गया कि अब जहानाबाद के लोगों को टीवी फ्रिज एसी कूलर वाशिंग मशीन सहित इलेक्ट्रॉनिक के सारे सामानों की खरीदारी के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है उचित मूल्य और बेस्ट क्वालिटी का सारा आइटम जिओ मार्ट में मौजूद है प्लग से जो भी आइटम चलता है वह सारे आइटम जहानाबाद के जिओमार्ट में उचित मूल्य पर उपलब्ध है साथ ही साथ लोगों को आमंत्रित किया और कहा कि एक बार आईये और यहां की व्यवस्था यहां का प्रोडक्ट इस्तेमाल कीजिए क्योंकि जिओमार्ट पूरे देश और दुनिया में विश्वास एवं भरोसे का प्रतीक है