पौधारोपण अभियान का हुआ आग़ाज़


जहानाबाद
एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में आईक्यूएसी के तत्वावधान में जल विज्ञान उत्सव मनाया जा रहा है। आज इस अभियान के दूसरे दिन पौधारोपण कार्य किया गया। भूगोल स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लिया। पर्यावरणीय महत्व के इस अभियान में स्नातकोत्तर भूगोल फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जहां विद्यार्थियों के बीच हरित चेतना का निर्माण और विकास करना है , वहीं ज़मीनी स्तर पर पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देकर विभिन्न प्रकार के प्रदुषण से मुक्ति में सहभागी भी बनना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत औषधीय गुणों से भरपूर तेजपत्ता , ऐलोवेरा , हरसिंगार, चंपा आदि का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० स्नेहा स्वरुप ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए समर्पित यह अभियान ग्लोबल वार्मिंग , भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदुषण नियंत्रण में कारगर साबित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पौधारोपण का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में डॉ० विनोद कुमार रॉय, प्रो० प्रवीण दीपक, डॉ० अंशु कुमार मल्लिक , डॉ० कमल कुमार, डॉ० सुनीता तिवारी, अनिल कुमार द्विवेदी , नीरज कुमार, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।