देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
न्याय की आवाज़, अन्याय पर प्रहार!







लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान जी के निर्देशानुसार, रोहतास जिले के थाना कछवा, ग्राम लेवा में दलित के साथ हुए जघन्य अपराध की उच्चस्तरीय जांच के लिए 5 सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।
मुझे इस जांच कमेटी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और मैं यह आश्वस्त करती हूँ कि दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोजपा (रामविलास) परिवार हर संभव प्रयास करेगी।
जांच दल में
प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती शोभा पासवान,श्रीमती माधुरी कुमारी जी साथ में रही। साथ ही जिला संयोजक कमलेश राय, जिला महासचिव धर्मेंद्र जी के साथ संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष,प्रखंड अध्यक्ष एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की भी उपस्थित रही।।