नमामि गंगे वह विश्व जल दिवस कार्यक्रम के तहत श्रद्धा यमुना संगम घाट पर नदी की की गई आरती


*नदियों को स्वच्छ रखने की दिलाई गई शपथ*
नमामि गंगे कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण मिशन है, जिसे जून 2014 में केंद्र सरकार द्वारा ‘फ्लैगशिप कार्यक्रम’ के रूप में अनुमोदित किया गया था, जिसका बजट परिव्यय 20,000 करोड़ रुपये है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रदूषण में प्रभावी कमी, संरक्षण और पुनरुद्धार के दोहरे उद्देश्यों को पूरा करना है। जिसे लेकर जहानाबाद दरधा यमुने संगम घाट पर नमामि गंगे की जिला अध्यक्ष सावित्री सुमन की अध्यक्षता में नदी की साफ सफाई की गई नदी की आरती उतारी गई नदी के किनारे दीप जलाकर शपथ लिया गया कि हम नदियों को हमेशा स्वच्छ रखेंगे एवं दूसरे को इसके लिए प्रेरित करेंगे क्योंकि नदियों से काफी लाभ होता है अगर हम नदियों को गंदा रखेंगे तो बहुत सारी चीजों पर इसका असर पड़ेगा इन्हीं सब उद्देश्यों के साथ जहानाबाद में संगम घाट पर पूरे श्रद्धा भाव से पूजा पाठ की गई एवं नदियों को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई गई इस अवसर पर नमामि गंगे की जिला अध्यक्ष सावित्री सुमन पूनम मिश्रा अजय विश्वकर्मा
मधुकर मिश्रा एवं सत्येंद्र पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे