मटका फोड़ने को ले युवाओं का उत्साह सिर चढ़कर बोला, महिलाओं ने भी मटका पर आजमाया हाथ


जहानाबाद
झुमटा को ले पानी-पानी होता रहा शहर, मटका फोड़ने को ले जगह-जगह युवाओं में भारी उत्साह
वक्त के साथ झुमटा का पारंपरिक आयोजन का स्वरूप बदल गया है। रविवार की सुबह से ही पानी के साथ रंग उड़ेलने का सिलसिला लगभग शहर के अधिकांश मुहल्लों में घर-घर से जारी रहा। देर शाम तक रंगों के साथ पानी के बौछार के बीच लोगों का कहीं काम से निकलना दुभर रहा। इधर शहर के प्राय: सभी चौक-चौराहों पर उत्साही युवाओं की टीम मटका फोड़ने को ले जबरदस्त उत्साह दिखाते रहे। कई जगहों पर इस साल मटका की उंचाई बढ़ा दी गई थी लेकिन उत्साही युवाओं को इससे फर्क नहीं पड़ रहा था। सदर अस्पताल गेट के सामने इस साल 25 फीट की उंचाई तक मटका टंगा था। कई जगहों पर मटके के साथ नकद इनाम की घोषणा की वजह से वहां के युवाओं में अलग उत्सहा दिखा रहे थे। शहर के नया टोला-अस्पताल के सामने मुख्य सड़क के अलावा गांधी मैदान, रेलवे स्टेशन इलाका, काको रोड़, मलहचक मोड़, पंचमहल्ला, सब्जी मंडी, हॉस्पीटल मोड़, थाना रोड सहित शहर के अधिकांश मुहल्लों में मटका फोड़ प्रतियोगिता का युवाओं में जबदस्त जोश दिखा। मटका फोड़ने के दौरान कई जगह उत्साही युवकों को उंचाई पर से धड़ाम होने से चोटें आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मलहचक में हर साल की तरह महिला ब्रिगेड ने भी मटका फोड़ने में जबरदस्त उत्साह दिखाकर नारी शक्ति के गाढ़े रंग को प्रदर्शित ,किया।