देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

मूर्ख के  उपाधि  के लिए मारा-मारी बड़ी संख्या में आ गये पत्रकार


*मूर्ख बनने के लिए देश के प्रसिद्ध उद्योगपति, पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक,विधान पार्षद के साथ जज पहुंचे जहानाबाद के महामूर्ख सम्मेलन में. ..*

                  *जहानाबाद के बहुचर्चित महामूर्ख सम्मेलन सह होली मिलन  कार्यक्रम में हुआ होली का हुल-हुला “जहानाबाद टाइम्स” का विमोचन*
       
     

जहानाबाद : 23 वर्षों से लगातार जहानाबाद में होली के समय महा मूर्ख सम्मेलन -सह-होली मिलन  कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इस बार होली के पूर्व 9 मार्च ( दिन रविवार ) को जहानाबाद के को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  जो देर रात तक चलते रहा , कार्यक्रम इतना लोकप्रिय है ,कि  महामूर्ख के उपाधि पाने के लिए  लोग बाहर से आये । जिसमें बम्बई से देश  के प्रसिद्ध उद्योगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू, दिल्ली कि यात्रा छोड़कर  पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार, शेखपुरा के जिला अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार रजक, विधायक सुदय यादव, विधान पार्षद प्रमोद कुमार चंद्रवंशी के साथ घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार,शिक्षाविद सह हम पार्टी के नेता एस.के सुनील, हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र शर्मा शामिल हुए।

            महामूर्ख सम्मेलन में जिन प्रमुख उपाधियों का वितरण किया गया  उनमें पुरुषो को दिये जाने वाले प्रमुख उपाधियों में  मुर्खाधिपति सम्राट, मूर्खाधिराज, मूर्ख शिरोमणि, , महामूर्ख,  मुर्खराज, मूर्ख मर्मज्ञ , मूर्खानंद चपाट , दिग्भ्रमित मूर्ख ,  बज्र मूर्ख, चौपटानंद, गोबर गणेश, भुलेटन दास, गुरुघंटाल, मुंगेरी लाल, नारद बाबा, गटक नारायण, लीलाधर,  मूर्ख रत्न, गड़बड़ दास, बोपदेव , डोलन बाबा, गबर घिचोर, बनडमरू , बिन पेंदी का लोटा, नटवर लाल, पलटू राम , बोतल दास, जाहिल जट ,बनेचर की उपाधि प्रमुख थी ।


       कार्यक्रम का उद्घाटन घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने किया तो वहीं नागरिक विकास मंच,जिला कला संस्कृत मंच तथा बिहार पुस्तकालय संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जिले के वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया ।



         इस महामूर्ख सम्मेलन में लगातार 23 वर्षो से प्रकाशित होने वाला  होली का हूल -हुला जहानाबाद टाइम्स का विमोचन देश के प्रसिद्ध उधोगपति  उमेश शर्मा उर्फ भोला जी ने किया ।  इस टाइम्स के सम्पादक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार जहानाबाद जिले के  300 लोगो पर उनके जीवन पर आधारित काव्यात्मक व्यंग्य लिखे जाते है । जो उनके जीवन चरित्र से मिलता जुलता  रहता है ।
               जिन्हें विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया  । उनमें  जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार शर्मा , हिंदुस्तान के प्रभारी  धर्मेंद्र कुमार , दैनिक भास्कर के प्रभारी , सहारा  समय के पंकज कुमार ,प्रभात खबर के प्रभारी  अश्वनी कुमार , प्रभात खबर के पंकज कुमार  , राजीव कुमार विमल, पत्रकार अजीत कुमार , पत्रकार राहुल समीरा, पत्रकार रंजीत कुमार हुलासगंज ,  वरिष्ठ पत्रकार अनिल गुप्ता , पत्रकारों   में राष्ट्रीय सहारा के कौशलेंद्र कुमार , चंदन मिश्रा ,  पवन कुमार ,एस के मिर्जा , विक्रमादित्य कुमार , मनोहर कुमार ,दीपक कुमार ,ऐहतेशाम ,  शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!