मूर्ख बनने के लिए देश के प्रसिद्ध उद्योगपति, पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक,विधान पार्षद के साथ जज पहुंचे जहानाबाद के महामूर्ख सम्मेलन में…









*जहानाबाद के बहुचर्चित महामूर्ख सम्मेलन सह होली मिलन कार्यक्रम में हुआ होली का हुल-हुला “जहानाबाद टाइम्स” का विमोचन*
*देशी होली गीतों से होलीमय हुआ पुरा महौल , फागुन की मदमस्ती में डूबे लोग*
जहानाबाद : 23 वर्षों से लगातार जहानाबाद में होली के समय महा मूर्ख सम्मेलन -सह-होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इस बार होली के पूर्व 9 मार्च ( दिन रविवार ) को जहानाबाद के को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जो देर रात तक चलते रहा , कार्यक्रम इतना लोकप्रिय है ,कि महामूर्ख के उपाधि पाने के लिए लोग बाहर से आये । जिसमें बम्बई से देश के प्रसिद्ध उद्योगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू, दिल्ली कि यात्रा छोड़कर पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार, शेखपुरा के जिला अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार रजक, विधायक सुदय यादव, विधान पार्षद प्रमोद कुमार चंद्रवंशी के साथ घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार,शिक्षाविद सह हम पार्टी के नेता एस.के सुनील, हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र शर्मा शामिल हुए, जद यू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ,पूर्व जिला पार्षद सुनिता कुमारी, जद यू के वरिष्ठ नेता निरंजन केशव उर्फ प्रिंस , हम के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा , पटना से जद यू नेता कमलेश प्रसाद चन्द्रवंशी ,राजद के प्रवक्ता पप्पु यादव,राजद नेता रमेश यादव , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेस शर्मा ,जद यू के पूर्व जिलाध्यक्ष राजु जी , भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह , मुखीया अजीत कुमार ,पूर्व मुखीया अवधेश शर्मा को कार्यक्रम में उपाधियों के लिए चयन किया कर उनको ताज पेशी किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव पूर्व जिला परिषद के सदस्य सुनिता कुमारी , मगध विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने संयुक्त रूप किया।
महामूर्ख सम्मेलन में जिन प्रमुख उपाधियों का वितरण किया गया उनमें पुरुषो को दिये जाने वाले प्रमुख उपाधियों में मुर्खाधिपति सम्राट, मूर्खाधिराज, मूर्ख शिरोमणि, , महामूर्ख, मुर्खराज, मूर्ख मर्मज्ञ , मूर्खानंद चपाट , दिग्भ्रमित मूर्ख , बज्र मूर्ख, चौपटानंद, गोबर गणेश, भुलेटन दास, गुरुघंटाल, मुंगेरी लाल, नारद बाबा, गटक नारायण, लीलाधर, मूर्ख रत्न, गड़बड़ दास, बोपदेव , डोलन बाबा, गबर घिचोर, बनडमरू , बिन पेंदी का लोटा, नटवर लाल, पलटू राम , बोतल दास, जाहिल जट ,बनेचर की उपाधि प्रमुख थी ।
इतना ही नहीं महिलाओं के लिए भी उपाधि दिया गया था, जिनमें महामूर्खेश्वरी,मूर्ख रानी,मूर्ख अध्यक्ष ,मूर्ख महारानी, मूर्खलता, मुर्ख मनोरम , वनचर प्रमुख थे । जिसमें उपस्थित महिलाओं में से उन्हें सम्मानित किया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने किया तो वहीं नागरिक विकास मंच,जिला कला संस्कृत मंच तथा बिहार पुस्तकालय संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जिले के वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया ।
इस महामूर्ख सम्मेलन में लगातार 23 वर्षो से प्रकाशित होने वाला होली का हूल -हुला जहानाबाद टाइम्स का विमोचन देश के प्रसिद्ध उधोगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला जी ने किया । इस टाइम्स के सम्पादक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार जहानाबाद जिले के 300 लोगो पर उनके जीवन पर आधारित काव्यात्मक व्यंग्य लिखे जाते है । जो उनके जीवन चरित्र से मिलता जुलता रहता है ।
जिन्हें विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया उनमें सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भारद्वाज,ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जहानाबाद के प्रशासक अजय कुमार, राम कृष्ण परमहंस विद्यालय के चन्द भूषण शर्मा उर्फ भोला जी जदयू नेता सुडू ,शिक्षाविद अरुण प्रवाल, जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार शर्मा ,सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र यादव, विद्यार्थी परिषद के डॉ मुकेश कुमार,गोपाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार ,पत्रकार अमरनाथ ,अधिवक्ता सुधीर कुमार ,अपर लोक अभियोजक बिंदु भूषण शर्मा, अधिवक्ता संजय शर्मा, सहारा समय के पंकज कुमार ,प्रभात खबर के पंकज कुमार ,रेड क्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार , साहित्यकार सत्येंद्र कुमार पाठक ,पत्रकार अजीत कुमार , पत्रकार राहुल समीरा,भाजपा नेता सुरेस शर्मा, भाजपा नेता चंदेश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद शर्मा(धनगांवा), वीर रस के कवि राणा वीरेंद्र सिंह, जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी के नवीन कुमार, कैप्टन अमित कुमार, साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के संयोजक अनुभव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा, पत्रकार रंजीत कुमार हुलासगंज ,हिंदुस्तान के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार , एस.एस कॉलेज के अध्यापक डा कमल कुमार ,राधा स्वामी संगठन के धनंजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजन कुमार, चित्रकार अजय विश्वकर्मा ,स्वयंसेवी संस्थान के रमाशंकर शर्मा, महर्षि विद्यापीठ के निर्देशक साकेत रौशन, द विंग्स अकादमी के निदेशक संतोष कुमार शर्मा, मकरपुर के मुखिया अजित कुमार, राजद नेता रमेश यादव,राजद के जिला प्रवक्ता पप्पू यादव ,दैनिक भास्कर के प्रभारी मृत्युंजय कुमार, प्रभात खबर के प्रभारी अश्वनी कुमार, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष इबरार जी ,उद्योगपति हिन्दुस्तान के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अनिल गुप्ता , प्रभात खबर के पंकज कुमार , सहारा समय के पंकज कुमार ,राष्ट्रीय सहारा के कौशलेंद्र कुमार , एस के मिर्जा , विक्रमादित्य कुमार , मनोहर कुमार ,दीपक कुमार ,ऐहतेशाम , भोला बाबू के आप सचिव कृष्ण मुरारी उर्फ टुन्ना जी,काको के पूर्व प्रमुख जितेश कुमार,एस.सी.एस.टी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी,जिला सचिव रामजीवन पासवान, अनिल कुमार द्विवेदी को विभिन्न उपाधियों से मंच पर सम्मानित किया गया । इसके अलावा महिलाओं में जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी,डॉ एकता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुनैना ,महर्षि विद्यापीठ के प्राचार्य सोनाली शर्मा,संगीत शिक्षक शशि कुमारी सिंह, मगध विश्वविद्यालय में हिंदी के शोधार्थी मानसी सिंह, शिक्षिका रूबी कुमारी ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पूनम शर्मा ,ज्योति कल्याण केंद्र के ज्योति मनी, केआरपी मंजू सिंह को महिलाओं के लिए बनाए गए उपाधि से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महामूर्ख सम्मेलन के संचालन में संगीत शिक्षक विश्वजीत अलबेला, मगध विश्वविद्यालय के लाईब्रेरी साइस के प्रकाशचन्द्रा ब्रजेश मिश्र ,युवा कवि गौतम पाराशर,अरविंद कुमार आंजाश,दिनेश मिश्रा,अजय यादव भी अहम भूमिका निभाए । उधोगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला जी ने उपस्थित मगही कलाकारो को दस हजार रूपए का पुरस्कार मगही में होली गाने के लिए दिया ।