महिला पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार प्रतिमा 10हजार देना करें सुनिश्चित: कुमार नागेंद्र


पंचायत सरकार भवन के स्थल चयन की विवाद के समाधान की भी की मांग
जहानाबाद
विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने सदन में फिर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के हित में एक बड़ी मांग की है। उनके द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए देने की मांग की गई है। आपने मांग में विधान पार्षद ने कहा कि सरकार महिलाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आरक्षण की व्यवस्था की है। लेकिन बिना आर्थिक स्रोत के सुदृढ़ीकरण यह संभव नहीं है। इसके लिए महिला जनप्रतिनिधियों को 10 हजार निर्धारित करना चाहिए। विधान पार्षद ने सदन में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के स्थल में आ रही समस्या को लेकर भी प्रश्न किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में स्थल चयन किसी और स्थान पर होता है लेकिन निर्माण का कार्य दूसरे जगह प्रारंभ हो जाता है। इससे ग्रामीण इलाकों में काफी विकट स्थिति उत्पन्न हो रही है। जबकि प्रावधान में स्पष्ट उल्लेख है कि ग्राम सभा में चयनित स्थान पर ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य होना चाहिए। ऐसे में उन्होंने सरकार से इस समस्या को दूर करने की मांग की है। बताते चलें कि विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव लगातार सदन में पंचायत प्रतिनिधियों की हित को लेकर मांग रखते रहे हैं। उनके द्वारा सोमवार को भी सदन में
पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पटना तथा जिला मुख्यालय में सस्ते दर पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए की मांग की गई थी। उन्होंने कहा था कि पंचायत प्रतिनिधि विभागीय काम से हमेशा पटना आते जाते रहते हैं। लेकिन सरकारी स्तर पर उन लोगों के ठहरने का कोई व्यवस्था नहीं होता है। ऐसे में उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा था कि इन समस्याओं को देखते हुए उनके लिए पटना में सुविधा उपलब्ध कराया जाए।