महापरिवर्तन आंदोलन के जिला शिष्टमण्डल स*मिति के सदस्यों ने की डी एम से शिष्टाचार भेंट।


जहानाबाद
जहानाबाद जिला स्वच्छ, शिक्षित और सुरक्षित रहे,इसके लिए महापरिवर्तन आंदोलन लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में आंदोलन से जुड़े जिला शिष्टमण्डल समिति के सदस्यों ने जहानाबाद जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं की तरफ डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। मिलावटी खाद्य पदार्थ अब जिलावासियों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए नियमित रूप से जाँच और छापामारी हो। जिला मुख्यालय में पार्किंग की बड़ी सख्त आवश्यकता है, इस दिशा में अस्थायी ही सही लेकिन और पार्किंग स्थल निर्मित हों। डस्टबिन की अनुपलब्धता और दुकान के सामने बिखरी गंदगी के कारण शहर को गंदे शहर के रूप में जाना जाता है। दुकानदारों से वार्निंग के बाद जुर्माना वसूला जाय और जरुरी जगहों पर डस्टबिन की व्यवस्था हो एवं जिला मुख्यालय में यूरिनल और शौचालय की और व्यस्था की जाय।
इन सभी मुद्दों पर गौर करते हुए इसके लिए व्यस्था किये जाने को लेकर जहानाबाद जिलाधिकारी ने अपनी सहमति जाहिर की।
दरअसल सरकार के प्रयास में योगदान देने के लिए महापरिवर्तन आंदोलन के प्रणेता एवं वरिष्ठ आई पी एस श्री वी के सिंह के मार्गदर्शन में एक शिष्टमण्डल समिति की परिकल्पना की गई है जो जिले की जनता की नैतिक आवाज के रूप में काम करती है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित लोग हैं जो जिले के सम्पूर्ण विकास के लिए कटिबद्ध हैं।
भेंटवार्ता में एस एस कॉलेज के बरसर एवं संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष श्री विनोद कुमार रॉय के अलावा पी एम सी एच के कैंसर विभाग में कार्यरत डॉ रौशन कुमार एवं शिक्षिका श्रीमती डिम्पी कुमारी मौजूद थीं।