किडजी स्कूल में होली सेलिब्रेशन में बच्चों में दिखा अलग उमंग


*अभिभावकों ने भी जमकर खेली होली*
जहानाबाद
होली से पहले ही बच्चों में होली का उमंग दिखने लगता है होली का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठते हैं और यही देखने को मिल रहा था जहानाबाद के खान बहादुर रोड में अवस्थित किडजी स्कूल में जहां होली सेलिब्रेशन का शानदार आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और उसके बाद बच्चों की शानदार होली की शुरुआत हुई तो बच्चे तो बच्चे ही होते हैं और बच्चों ने ऐसा धमाल मचाया कि माहौल खुशनुमा हो होली से पहले ही होली का पूरा वातावरण बच्चों ने दिखा दिया इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षिकाओं ने जमकर होली खेली इस अवसर पर अभिभावकों ने कहा की किडजी स्कूल में एक अलग ही माहौल है बच्चों के साथ-साथ हम अभिभावकों के लिए भी सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाता है जो अपने आप में बहुत ही शानदार है वही इस अवसर पर किडजी स्कूल के डायरेक्टर प्रेम कुमार सोढ़ी ने सभी बच्चों अभिभावकों एवं पूरे जहानाबाद जिले को होली की शुभकामनाएं दी और बच्चों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में अच्छे रंगों के साथ होली खेलने की नसीहत दी।। माहौल काफी खुशनुमा एवं प्रफुलीत था।। बच्चों के साथ-साथ शिक्षिकाएं डायरेक्टर एवं अभिभावकों ने जमकर होली का आनंद उठाया।।।।।