किड्जी स्कूल में आर्ट क्राफ्ट एंड ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन


शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चे किए जाएंगे पुरस्कृत–प्रेम सिंह शोडी
बच्चों को छोटी उम्र में ही सभी क्षेत्र के साथ-साथ कई कलाओं का ज्ञान हो इसी उद्देश्य से जहानाबाद के खान बहादुर रोड में अवस्थित किडजी स्कूल में आर्ट क्राफ्ट एंड ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें किडजी स्कूल के बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया
बच्चों ने क्राफ्ट के कई सारी चीजों का निर्माण किया एवं कई तरह के चित्र बनाएं बच्चे इस कंपटीशन में भाग लेकर काफी खुश एवं प्रसन्नचित थे मालूम हो कि किडजी स्कूल में सभी पर्व त्यौहार के साथ-साथ बच्चों के लिए हर एक्टिविटी आयोजित की जाती है ताकि छोटी उम्र से ही बच्चों को सभी प्रकार का ज्ञान हो और वह आगे चलकर जीवन में अपना एक अलग मुकाम बना सके इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रेम सिंह सोढ़ी के साथ-साथ सभी शिक्षिकाएं मौजूद थे और बच्चों का मॉनिटरिंग कर रहे थे इस अवसर पर डायरेक्ट प्रेम सिंह सोढ़ी ने कहा की जरूरी है की छोटी उम्र से ही बच्चों को हर वह ज्ञान दिया जाए जिससे उन्हें आगे जीवन में लाभ हो माहौल काफी खुशनुमा था इस अवसर पर बच्चों ने खेलकूद के साथ-साथ आर्ट क्राफ्ट एंड ड्राइंग कंपटीशन में भाग लेकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।।