कृतज्ञ महाविद्यालय परिवार प्रो नरे कुमार सिंह सिंडिकेट सदस्य के प्रति जताया आभार


जहानाबाद
स्थापना के 55 वर्षों के पश्चात महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू होने जा रही है, इससे प्रफुल्लित महाविद्यालय परिवार ने समारोह का आयोजन कर सिंडिकेट के सदस्य एवं महाविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार रजक ने कहा कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की शिक्षा आरंभ करने के लिए प्रोफेसर नरेंद्र बाबू ने जो प्रयत्न किया है, उसके लिए शब्दों में आभार प्रकट करना संभव नहीं है। इसके लिए मैं पूरे महाविद्यालय परिवार के तरफ से आदरणीय नरेंद्र बाबू का आभार जताता हूँ। आगे भी इनसे महाविद्यालय के हित में मदद मिलते रहने की उम्मीद है।
महाविद्यालय के वित्तेक्षक प्रोफेसर सुबोध कुमार झा ने कहा कि प्रोफेसर नरेंद्र बाबू शुरू से ही महाविद्यालय के हितों के प्रति प्रयासरत रहे हैं, उनके तमाम प्रयासों से महाविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। माननीय कुलपति महोदय से आग्रह कर इन्होंने महाविद्यालय के विकास में अनेक कार्यों की स्वीकृति दिलवाई है। शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि हम सभी कर्मचारी आदरणीय नरेंद्र बाबू के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।