जल है तो कल है– शशि रंजन (सम्मानित सदस्य) भारत स्काउट और गाइड जहानाबाद।


जहानाबाद
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में बिहार दिवस के अवसर पर जल ही जीवन है पर पर आधारित पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि शशि रंजन (सम्मानित सदस्य) भारत स्काउट और गाइड ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन जल स्तर दूर होते जा रहा है, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा, ताकि आने वाला भविष्य को जल की समस्या नहीं हो, हम सभी वृक्षारोपण करें, स्वच्छता पर भी ध्यान दें एवं जल की बर्बादी नहीं करें, घर से लेकर बाहर तक नल को खुला नहीं छोड़े, मुख्य अतिथि ने पेंटिंग में प्रथम स्थान लाने वाले स्काउट अंकित कुमार, द्वितीय स्थान लाने वाली गाइड अमीषा कुमारी, तृतीय स्थान लाने बाली गाइड नेहा कुमारी को सम्मानित किये।
कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शुभम कुमार ने किया, हरिशंकर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।
वही दूसरी और बिहार दिवस के अवसर पर सहायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड) वैष्णवी केसरी के नेतृत्व में दर्जनों स्काउट- गाइड ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समाज कल्याण के स्टॉल पर आए दिव्यांग लोगों को सहयोग किया, उन्हें मोटर चालीत साइकिल वितरण में मदद की जिसके लिए सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती माला कुमारी ने स्काउट- गाइड टीम को धन्यवाद दिए।