देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन


जहानाबाद
नंदिनी कम्युनिटी हॉल में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक स्टाफ नर्स और ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ्स (एएनएम) के लिए एमपीए-अंतरा पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 27 स्टाफ नर्स और एएनएम ने सक्रिय रूप से भाग लिया। “डॉ. प्रभात अखौरी, मास्टर ट्रेनर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मखदुमपुर ने विस्तार से बताया कि एमपीए (मेड्रॉक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट) क्या है, इसका उपयोग कब करना है, और इसके अन्य महत्वपूर्ण पहलू पर विस्तार से चर्चा किया गया। पिरामल फाउंडेशन के रवि रंजन और पीएफआई के निरज कुमार द्वारा डीसीएम धीरज कुमार के समन्वय में सत्र का संचालन किया गया था। अभिमुखीकरण का उद्देश्य स्टाफ नर्स और एएनएम की क्षमता को एमपीए को बढ़ावा देने में मजबूत करना था।