जिला परिषद अभियंता के पद रिक्त रहने से योजनाओं पर लगा ग्रहण


बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी से सदस्यों ने लगाया गुहार
अरवल, जिला परिषद कि बैठक अध्यक्ष संध्या देवी कि अध्यक्षता में आयोजित कि गई. बैठक में जिला परिषद जिला अभियंता का पद रिक्त रहने पर चर्चा किया गया. सदस्यों ने कहा अभियंता का पद रिक्त रहने के कारण जिला परिषद के योजनाओं पर ग्रहण लगा हुआ है. कोई भी योजनाओं का क्रियान्यवयन नहीं हो पा रहा है. 24 नवंबर से ही जिला अभियंता का पद रिक्त है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से मांग किया गया कि जिला अभियंता का पद को क्रियान्वयवित करें. साथ ही मनरेगा योजना का कार्य अभी चालू नहीं हुआ है इसपर चिंता व्यक्त कि गयी. और योजनाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी सदस्यों से सूची कि मांग कि गई.
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश , ऋषि कला देवी, साह शाद, अमृता रानी, कंचन देवी, नरेश शर्मा, उप विकाश आयुक्त सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.