जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया महादलित टोले का निरीक्षण, दिए गए आवश्यक निर्देश।


*जिले के सभी महादलित टोले के परिवारों का सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादन कराएं: जिला पदाधिकारी*
जहानाबाद
जिला पदाधिकारी, जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पांडेय द्वारा क्षेत्र भ्रमण में जहानाबाद प्रखण्ड अन्तर्गत अमैन पंचायत के बाजितपुर महादलित टोले में सरकार द्वारा दिए जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि
टोला में महादलित परिवारों की सख्या 50 है। इन महादलित परिवारों में राशन कार्ड से आच्छादित परिवारों की संख्या 35 है।
उज्ज्वला योजना से आच्छादित परिवारों की संख्या 37 है।
विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों की संख्या शून्य पाई गई।
जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन 80% है।
आधार कार्ड से वंचित व्यक्तियों की संख्या 17 पाई गई।
आयुष्मान कार्ड से वंचित व्यक्तियों की संख्या 08 है।
महादलित टोला से ऑगनवाड़ी की दूरी 01 किलोमीटर है।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कितने लाभुकों को लाभान्वित किया गया है से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने से संबंधित निदेश डीपीओ आईसीडीएस को दिया गया।
जिला पदाधिकारी से महादलित टोले के कई व्यक्तियों के द्वारा बिजली बिल अधिक आने से संबंधित शिकायत की गई। जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, जहानाबाद को निदेश दिया गया कि अपने स्तर से उक्त शिकायत की जाँच करते हुए शिकायत सही पाए जाने पर निराकरण करते हुए प्रतिवेदन जिला कल्याण कार्यालय, जहानाबाद को शीघ्र प्रस्तुत करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित वैसे आवास जिनमें शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है, के गृहस्वामियों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया गया।
ग्रामीणों द्वारा जिला पदाधिकारी महोदया से महादलित सामुदायिक भवन निर्माण हेतु अनुरोध किया गया। मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी, जहानाबाद के द्वारा बताया गया कि महादलित सामुदायिक भवन निर्माण हेतु निर्धारित मापदण्ड 100 परिवार है।