जहां भी जरूरत होगी, सामुदायिक भवन बनाएगा एरिस्टो : भोला


*मखदुमपुर प्रखंड के मकरपुर पंचायत के नेर व पास के दस गांवों को गोद लिया, होगा विकास*
मखदुमपुर (जहानाबाद)
प्रसिद्ध दवा कंपनी एरिस्टो फार्मा जिले के गांवों में बुनियादी विकास को लगातार बल देता रहेगा। दरअसल शनिवार को प्रखंड के मकरपुर पंचायत के नेर गांव में आयोजित एक जनसभा को संबाेधित करते हुए एरिस्टों के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने उक्त आशय की घोषणा की। एमडी ने कहा कि वे अपने गृह जिले की सूरत बदलने के लिए हर वो जरूरी कदम उठाना जारी रखेंगे, जो जरूरी व संभव हो सकेगा। उन्होने कहा कि जब तक उनका जीवन है अपने गृह जिले की मिट्टी का कर्ज उतारने के लिए वे अपनी ओर से पूरी ताकत लगाते रहेंगे। गौरतलब हो कि गत वर्ष भी उन्होने जिले के डेढ़ सौ गावों को गोद लेने के बाद वहां की तस्वीर बदलकर स्मार्ट विलेज बनाने का काम किया था। उन्होने आगामी वित्तीय वर्ष में भी जिले के सौ और नए गावों को गोद लेकर वहां विकास को नया आयाम देने का संकल्प व्यक्त किया। जिले के वैसे गांवों में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि जहां किसी सार्वजनिक समारोह के लिए कोई स्थल नहीं होगा, उन गावों को योजना में प्राथमिकता दी गई। भोला बाबू ने कहा कि अब स्कूलों में किसी आयोजन करने पर प्रतिबंध लगा दिए जाने की वजह से ग्रामीणों को सामुदायिक भवन की कमी खल रही है। उन्होने कहा कि हर साल सीएसआार से औसतन सौ करोड़ से अधिक का खर्च कर गावों के बुनियादी विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें अपनी कंपनी में अधिकतम रोजगार दिलाने की भी पहल कर रहे हैं। एमडी की घोषणा का मौके पर रहे हजारों लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।
– मकरपुर पंचायत के गावों को गोद लेकर कराएंगे समुचित विकास :
एमडी श्री शर्मा ने नेर सहित मकरपुर पंचायत के कई गावों को गोद लेने का एलान करते हुए वहां समुचित विकास कराने का संकल्प व्यक्त किया। नेर की गलियों में सोलर लाइट के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल लगाने के अलावा वहां एक सामुदायिक भवन बनाने का भी एलान किया। इसके अलावा मखदुमपुर में बनाए गए सामुदायिक भवन में वरीय नागरिकों के लिए एक एलईडी टीवी के अलावा दर्जनो कुर्सियां भी प्रदान की गई। उन्होने शनिवार को मखदुमपुर प्रखंड के नेर गांव में पहुंचकर गांव व आसपास के दस गावों को गोद लेकर वहां विकास की गति तेज करने की घोषणा की। नेर में कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मुखिया व हम के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा ने किया। मौके पर कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे हम के राष्ट्रीय सचिव व मखदुमपुर नगर पंचायत वार्ड संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा के अलावा पूर्व मुखिया व भाजपा नेता तिलकदेव शर्मा, शंकर मांझी, पूर्व मुखिया अजय सिंह यादव सहित इलाके के दर्जनों जन प्रतिनिधि मौके पर मौजूद थे। मौके पर नालंदा व शेखपुरा जिले के कई जन प्रतिनिधियों ने भी अपना उद्गार व्यक्त किया। इसके अलावा समारोह में व जद यू के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ टून्ना शर्मा, जहानाबाद प्रखंड के जामुक पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ पप्पु मुखिया, संटू मुखिया, इबरार अहमद, एसएस काॅलेज के सेवानिवृत हिन्दी के प्राध्यापक प्रो.अरूण कुमार, जद यू नेता नरेन्द्र किशोर सिंह सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।
-आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई को मिलेगा स्कॉरशिप :
एमडी भोला शर्मा ने बताया कि एरिस्टो के सीएसआर के तहत जिले में हेल्थकेयर, स्किल डेवलपमेंट, रोजगार सृजन, ग्रामीण आधारभूत संरचना, स्वच्छ जल, क्लिन एनर्जी के अलावा आर्थिक रूप से गरीब बच्चों की पढ़ाई में स्कॉलरशिप सहित कई अन्य मामलों के विकास में काम करने की योजना पर लगातार काम किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास व शौचालयों का निर्माण कराने के लिए लगातार सर्वेक्षण कराया जा रहा है।