जद (यू) प्रदेश कार्यालय में पटना और तिरहुत प्रमंडल के प्रवक्ताओं की बैठक संपन्न


जद (यू) प्रदेश कार्यालय में पटना और तिरहुत प्रमंडल के प्रवक्ताओं की बैठक संपन्न
पटना, 19 मार्च: जद (यू) प्रदेश कार्यालय में पटना और तिरहुत प्रमंडल के जिला प्रवक्ताओं एवं मीडिया सेल के जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में पार्टी की गतिविधियों को तेज करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास विजन को अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर विधान परिषद में उपनेता एवं पार्टी कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (आईटी) मनीष कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, अभिषेक झा, हिमराज राम, अरविंद निषाद, अनुप्रिया, मनीष यादव, डॉ. जितेंद्र कुमार, अजित पटेल, जद (यू) मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार, मीडिया पैनलिस्ट पूजा एन शर्मा, महेश दास और किशोर कुणाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बैठक में पार्टी की रणनीति, मीडिया प्रबंधन और जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।