होली पर्व के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने की शांति समिति की बैठक


जहानाबाद
जहानाबाद जिले में होली त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था, शांति-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वेप्रथम शांति समिति के सदस्यों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई तथा जिला में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों को सहयोग देने हेतु अपील किया गया।
बैठक में में जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा शांति समिति के सदस्यों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सहयोग देने हेतु अपील किया गया।
उक्त बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को होली त्योहार पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं संवेदनशीलता को देखते हुए असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों तत्वों की जानकारी उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस संबंध में जीरो ट्रोलरेन्स की नीति का अनुपालन करते हुए अफवाह फैलाने वाले एवं कानून का उल्लंघन करने वाले तत्वों पर चौकसी बरतते हुए उनपर कार्रवाई की जाएगी । जिला पदाधिकारी ने बताया कि होली पर्व में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति भंग करने वाले शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी तथा संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज कर, सी.सी.ए.के अंतर्गत सख्त कार्रवाई भी किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने बताया कि होली पर्व मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आमजन सुरक्षित महसूस करें और असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त हो सके, इसके लिए जगह जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बैठक में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर निरीक्षण करते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्राधीन शांति समिति के साथ बैठक अनिवार्य रूप से कर लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई परेशानी ना हो। होली त्योहार पर बाईक रेस लगा कर , तथा द्विअर्थी गाने डीजे पर बजाकर शांति भंग करने वाले हुड़दंगियों को चिन्हित कर संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
उक्त शांति समिति की बैठक में अपर समाहर्ता, श्री ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, सिविल सर्जन श्री देवेंद्र प्रसाद ,अनुमंडल पदाधिकारी शर राजीव रंजन सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रूपा देवी , सांसद प्रतिनिधि, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, तथा सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।