होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन 9 मार्च को , हास्य व्यंग्य से भरपूर पत्रिका जहानाबाद टाइम्स का होगा विमोचन


*सभी अतिथियों को बैगन ,भंटा ,आलु प्याज के माला से किया जायेगा सम्मानित*
जहानाबाद
धीरे-धीरे जिलेवासियों पर होली का खुमार उफान मारने लगा है। जिला कला एवम संस्कृतिक मंच तथा नागरिक विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर में को-ऑपरेटिव बैंक कंपाउंड में होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन को ले तैयारियां तेज कर दी गई है। परिसर में मंच को सजाने सवांरने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आयोजन समिति के लोग कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने को लेकर जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस दफे कार्यक्रम में होली गायकों की विभिन्न टीमें मौके पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जलवा बिखेरेंगे। जिले के विभिन्न सामाजिक उपकरणों के एक सौ महत्वपूर्ण लोगों को मौके पर सम्मानित किया जाएगा। महामूर्ख सम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों को मूर्ख की विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर ही होली स्पेशल हास्य-व्यंग की पत्रिका जहानाबाद टाईम्स का भी विमोचन किया जाएगा।
पत्रिका में जिले के प्रमुख लोगों के बारे में हास्य व्यंग के फुहारे उड़ेले जाएंगे। कुल मिलाकर पूरा माहौल होली के मदमस्ती के रंग से सराबोर होता दिख रहा है। आने वाले दिनों में शहर से लेकर गांव-गांव तक होली मिलन के कई समारोहों का आयोजन हो रहा है। इसे लेकर आयोजकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।