देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

होली मिलन में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा एवं नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार का हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम के आयोजक अजेन्द्र शर्मा नें उन्हें चांदी के मुकुट से किया स्वागत*


रतनी फरीदपुर (जहानाबाद) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेंधवा गांव में आयोजित होली मिलन सह अभिनन्दन समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा नेता अजेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में सभी  पार्टियों के कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. इससे पूर्व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का हेलिकाप्टर झुनाठी मैदान के हेलिपैड पर उतरा. पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहां उपस्थित  गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. तत्पश्चात वे अपने काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल सेंधवा निकल गए. वहां उनका स्वागत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पा कश्यप के नेतृत्व में महिलाओं की टोली के साथ उन्हें आरती एवं तिलक लगाकर किया गया. मंच पर उनका स्वागत कार्यक्रम के आयोजक अजेंद्र शर्मा द्वारा चांदी का मुकुट, दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी द्वारा मोमेंटो एवं नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण मुरारी द्वारा शाल देकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अजेंद्र शर्मा नें कहा कि आज इस क्षेत्र के लिए विशेष गौरव का दिन है. अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर महामहिम उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज होली मिलन समारोह में हम सबों के बीच आए हैं इसका हम तहे दिल से आप सभी के ओर से इनका आभार व्यक्त करते हैं. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के कैबिनेट मंत्री जीवेश कुमार का स्वागत भाजपा के निवर्तमान जिला महामन्त्री रवि रंजन द्वारा मोमेंटो एवं ज़द यू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा द्वारा शाल देकर किया गया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का भी स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया. स्वागत सत्र के बाद उपराज्यपाल सिन्हा के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन पर बनी एक वृत्त चित्र लघु फिल्म का प्रसारण किया गया जिसमें उनके छात्र राजनीति  से लेकर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल तक के उनके सफर को दिखाया गया. उपराज्यपाल के द्वारा उपस्थित लोगों को अबीर गुलाल लगाया गया. लोगों नें अपने चहेते मुख्य अतिथि को भी अबीर गुलाल लगा कर उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं दी . मंच पर उपस्थित कतरासीन मठ के मठाधीश श्री श्रीरामप्रपन्नाचार्य का स्वागत उप राज्यपाल के द्वारा किया गया. स्वामी जी नें अपने संबोधन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सनातन में होली पर्व के महत्व को दर्शाया. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा नें अपने संबोधन में   मगध की प्राचीन एवं गौरवशाली विरासत को प्रमुख स्थान देते हुए कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम अपने कर्मों के द्वारा उस खोयी हुई विरासत को वापस लाए. उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में मगध का एक अपना स्थान था. यहां के रोजगार धंधे एवं गुरु शिष्य परम्परा पूरे विश्व में अपना स्थान रखते थे. उन्होंने यहां के प्रसिद्ध व्यंजन बिरंज का काफी जिक्र किया. इस व्यंजन के प्रति उनका इतना लगाव है कि अपने संबोधन में हर बार जिक्र करते हुए इसे खाने की इच्छा जतायी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल के रूप विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर बदल रहा है. वहां की आबो हवा में विकास एवं आपसी सौहार्द की खुशबु फैल रही है. बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार नें भी उपस्थित लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. लोगों नें उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से लाद दिया. उन्होंने कहा कि वे अपने पिछले मंत्री के काल में चालीस से ज्यादा बार मगध के विभिन्न जिलों में उनका भ्रमण रहा था. इस बार भी मंत्री बनने के बाद अपने पहली यात्रा जहानाबाद से ही शुरू की और आपलोगों के साथ होली की खुशिया बांटने आपके पास आए हैं. उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें रंग में रंग कर दोस्त और दुश्मन के बीच की खाई मिट जाती है. लोग अपने गिले शिकवे भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें नगर विकास जैसा महत्वपूर्ण विभाग सरकार ने दिया है जिसका ज्यादा से ज्यादा फायदा जहानाबाद की जनता को भी मिलेगा. यहां के लोगों के साथ मेरा विशेष लगाव सदैव रहता है. मंचासीन अन्य नेताओं में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामन्त्री सुधीर शर्मा, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, जहानाबाद जिला परिषद की अध्यक्ष रानी कुमारी, अरवल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुधीर शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव, ज़द यू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, लोजपा एवं रालोमो एवं हम पार्टी के जिला अध्यक्षगण के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों नें भी अपने विचार व्यक्त किए. उक्त कार्यक्रम में बनारस से आए सोनू राय की टीम नें होली गायन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सभी कलाकारों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद सभी लोगों नें होली के विभिन्न पारम्परिक पकवान का आनन्द लिया. कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन द्वारा उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया गया. वे सड़क मार्ग से पटना के लिए निकल गए. कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन निवर्तमान जिला महामन्त्री रवि रंजन द्वारा किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!